Latest Galary
Welcome to Green AAG
आज कल हम वायुमंडलीय प्रदूषण तथा इसके फल स्वरूप संभावित ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्याओ से ग्रस्त हैं,जिसका मुख्य कारण हमारी विभिन्न ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जीवश्म ईंधन का प्रयोग है। आइये हम आपका परिचय एक प्रदूषण मुक्त, ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन, तथा सस्ते व नवीकरणीय वैकल्पिक ईंधन से कराते हैं तथा इसके विकास तथा प्रयोग के द्वारा वायुमंडलीय प्रदूषण की इस गंभीर समस्या से अपनी धरती तथा इसके वातावरण की रक्षा का संकल्प लेते हैं।
इसी पावन संकल्प की पूर्ति के लिये हम एक संगठन के रूप मे तैयार हुये हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य सबन्धित तकनीको, तथा विकल्पों का विकास तथा यथोचित उप्लब्धता सुनिश्चित करना है। यहाँ पर हम एक सस्ते, नवीकरणीय, तथा प्रदूषण मुक्त ईंधन की चर्चा करेंगे।
हमारा संकल्प है:
इस बडे संकल्प की पूर्ति के लिये आपका बहुमूल्य सहयोग अपेक्षित है, आपके उचित सहयोग से हम निश्चय पूर्वक देश तथा मानवता के हित मे एक प्रदूषणमुक्त, नवीकरणीय, ज़ीरो उत्सर्जन, ऊर्जा तन्त्र “हाइड्रोजन इकोनोमी” के विकास तथा इसको आत्मसात करने मे सफ़ल होंगे।
