Latest Galary
मुख्य फ़ायदे ,
इस ईंधन को प्रयोग करने के मुख्य फायदे इस प्रकार हैं: -
- इसका बाजार मूल्य पारम्परिक जीवाश्म ईंधनो की तुलना में काफी कम है, जिससे आपके इंजन की परिचालन लागत कम हो जायेगी।
- किसी भी डीजल, पेट्रोल, सी एन जी अथवा एल पी जी इंजन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।।
- आपके मौजूदा इंजन की परिवर्तन लागत सी एन जी परिवर्तन की अपेक्षा बहुत कम आती है।
- जीरो उत्सर्जन, प्रदूषण मुक्त ईंधन; -
- “हाइड्रोजन इकोनोमी” के लिये प्रायोगिक तथा सस्ता ईधंन।
- वायुमंडलीय प्रदूषण तथा इससे व्युत्पन्न संभावित ग्लोबल वर्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये उपयोगी उपाय।
- इसका उत्पादन औद्योगिक स्तर पर बडे पैमाने पर किया जा सकता है अतः उप्लब्धता तथा दिन प्रतिदिन बढते बाजार भाव की समस्या से मुक्त है।
- पेट्रोलियम आयात पर होने वाले भारी व्यय से मुक्ति।
a. कोई कार्बन डाई/ मोनोआक्साइड उत्सर्जन नहीँ। (COX)
b. कोई नाइट्रोजन आक्साइड उत्सर्जन नहीँ। (NOX)
c. कोई सल्फर आक्साइड उत्सर्जन नहीँ। (SOX)
d. केवल शुद्ध जल का उत्सर्जन (HOX)